इमाम हुसैन (अ) एक ऐसी
शक्सियत है जिससे हर कोई अपने आप को जोड़ता दिखाई देता है. कोई उन्हें उनके
रसूलल्लाह (स) के निस्बत से मोहतरम समझता है तो कोई उन्हें इमामे मासूम बुलाकर
एहतेराम देते है. वही पर कुछ ऐसे भी हैं
जो इमाम हुसैन (अ) को उनके सच और आज़ादी के लिए ज़ालिम के खिलाफ कयाम के लिए अपना
रोल मॉडल जानते है. बात इतनी ही रहती तो सही था; लेकिन कुछ शर पसंद लोग इस कनेक्शन
को साबित करते हुए दुसरो को काफिर और जहन्नुमी तक कह बैठते है; जो किसी भी सूरत
में सही नहीं है.
आइये! हम इमाम हुसैन (अ)
की ज़िन्दगी में झक कर देखे की हुसैन (अ) किसके है?